देवघर एयरपोर्ट से 39 दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

173

देवघर : देवघर एयरपोर्ट से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं. वहीं तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए तस्करों को हिरासत में रखा गया है. बता दे कि कुंडा थाना अंतर्गत देवघर एयरपोर्ट के पास पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पकड़े गए तस्कर अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की खरीद-बिक्री करते थे. पुलिस ने बताया कि तीनों को देवघर हवाई अड्डा के मुख्य गार्ड ने रोक कर रखा था. इस सूचना पर कुंडा थाना मौके पर पहुंचकर तीनों तस्करों की तलाशी ली. इस क्रम में इनके पास से 39 कछुए बरामद हुए, जिन्हे कुंडा थाना लाया गया है. इस बरामदगी से वन विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. आपको बता दे कि कछुओं की तस्करी के पीछे अंधविश्वास भी काम करता है. कई लोगों का मानना है कि इसे घर में रखने से सुख-शांति और धन की प्राप्ती होती है. साथ ही इसका उपयोग यौन शक्ति बढ़ाने की दवाईयों में किया जाता है. कछुआ से होने वाले लाभ का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. यह कहना गलत नहीं होगा लोग अंधविश्वास में कछुआ के प्रति इतना लगाव बढ़ा लिए हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर इसके मांस का सेवन भी किया जाता है.

 

ये भी पढ़ें : गुरू-शिष्य के रिश्ते को किया तार-तार! छात्रा से की अश्लील हरकतें