हावड़ा के जीटी रोड से 35 सिम कार्ड बरामद

इतनी बड़ी मात्रा में सिम बरामद होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे

75

हावड़ा :  हावड़ा थाने की पुलिस ने जीटी रोड इलाके की एक कुरियर कंपनी से  शुक्रवार को 35 सिम कार्ड बरामद किया है। इस घटना के बाद से इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इतनी बड़ी मात्रा में सिम बरामद होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे।

सूत्रों के अनुसार एक कुरियर कंपनी के माध्यम से 35 सिम कार्ड दिल्ली भेजे जा रहे थे। पैकेट पर संदेह होते ही कुरियर कंपनी ने स्थानीय थाने से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद हावड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन सिम कार्ड्स को अपने कब्जे में ले लिया। पचा चला है कि इतनी संख्या में सिम कार्ड दिल्ली के पते पर भेजे जा रहे थे। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है।

इस घटना पर कुछ लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा रामनवमी के मौके पर निकाली गयी शोभा यात्रा को लेकर हिंसक घटनाएं भी यहां हुई थीं।

लिहाजा आशंका जतायी जा रही है कि शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग रखी है। जबकि पुलिस का कहना है कि सिम को जब्त कर लिया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में सिम को दिल्ली क्यों भेजा जा रहा था क्योंकि दिल्ली में खुद ही सभी टेलीकॉम कंपनियां हैं।

पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि स्थानीय किसी कंपनी ने शायद अपनी दिल्ली शाखा के दफ्तर को भी कारपोरेट कनेक्शन के लिए इतनी संख्या में सिम कार्ड भेजने की कोशिश की है।

बहरहाल, हर संभावना को ध्यान में रखकर ही जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी इस मामले में किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है।