एडिनोवायरस से 24 घंटे में फिर 4 बच्चों की मौत

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 और बच्चों की मौत हो गई है

90

कोलकाता:  राज्य में एडिनोवायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न अस्तपालों में चार बच्चों की मौत हो गई है।

लगातार हो रही बच्चों की मौत से राज्य के विभिन्न इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह के बीच कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 और बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा जिलों में दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है।

मृतक में एक 7 महीने का बच्चा है। उसका नाम जीशान टुडू है। वह हमीदपुर इलाके का रहने वाला था। 19 फरवरी को उसे तेज बुखार और सांस की शिकायत के बाद इमामबाड़ा अस्पताल से रेफर किया गया था, जिसकी सुबह मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेंः रियल लाइफ में भी कर चुके डिलीवरी मैन का काम याद आए स्ट्रगल के दिन

वह एडिनोवायरस संक्रमण से पीड़ित था। उसको जन्म से ही सांस की समस्या थी। अस्पताल का कहना है कि एडिनोवायरस से होने वाला निमोनिया ठीक हो गया था, लेकिन मौत हॉर्ट की समस्या के कारण हो गयी थी। दूसरा बच्चा 22 दिन का था।

वह हावड़ा बागनान का रहने वाला था। उसको 16 फरवरी को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसको भर्ती कराया गया था। उसे उलुबेड़िया अस्पताल से रेफर किया गया था तथा वह एडिनोवायरस से संक्रमित था। मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

बुधवार को बीसी रॉय अस्पताल में 2 और बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा 4 साल का था। वह गोबरडांगा इलाके का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था।

बाद में उसने सांस की शिकायत की थी। उसे पहले हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां कुछ सुधार नहीं हुआ तो उसे 26 फरवरी को बीसी रॉय में लाया गया।

बच्चे को वेंटिलेशन पर रखा गया था। आज तड़के करीब 4.55 बजे उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने बताया कि मौत निमोनिया के कारण हुई है। बारासात के नवापल्ली के वार्ड नंबर 7 की एक महिला ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद से ही उसको भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे फूलबागान के शिशु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसके बाद उसको बुखार हो गया और उसकी मौत हो गयी।

गौरतलब है कि डॉक्टरों का मानना है कि इस बीमारी से 2 साल तक के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में एक बैठक की थी।