पुलिस के पैर से कुचल गया 4 दिन का नवजात बच्चा…

538

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुलिसकर्मी के पैर से कुचलकर नवजात की मौत हो गई। पूरा मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोन डोडिखी गांव का है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने गांव गई थी, तभी एक नवजात बच्चे को पुलिसकर्मी के पैर से कुचल दिया। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी संगम पाठक टीम सहित मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृत नवजात की मां नेहा देवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देवरी थाने की पुलिस बुधवार तड़के उसके घर पहुंची। पुलिसकर्मी उसके ससुर भूषण पांडेय की तलाश कर रहे थे। जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो घरवाले बाहर निकले। अंदर चौकी पर महज 4 दिन का नवजात सो रहा था। नेहा का कहना है कि पुलिसकर्मियों के जाने के बाद जब वह अंदर गईं तो बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी के पैर से कुचलकर बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इधर, नवजात बच्चे की मौत के बाद मां नेहा देवी व पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

ये भी देखें :  कपड़े फाड़ना तरह तरह के रूप धारण करना इनकी नियत है – हेमंत सोरेन