भर्ती भ्रष्टाचार मामले में 4 अयोग्य शिक्षक गिरफ्तार

गिरफ्तार शिक्षक पैसे देकर नौकरी लिए थे

89

 

 

कोलकाता : भर्ती भ्रष्टाचार मामले में 4 अयोग्य शिक्षकों की गिरफ्तारी हुई है।  अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्हे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने उन लोगों को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम टाइगर हुसैन, सिमर हुसैन, जहीरुद्दीन शेख और सौगत मंडल हैं। ये सभी मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए सोमवार को अलीपुर में विशेष सीबीआई अदालत का दरवाजा खटखटाया। जज ने पूछा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने तापस मंडल को नौकरी के बदले पैसे दिये थे। उन्हें भी उस काम में मजा आया। फिर जो शिक्षक पैसे लेकर नौकरी पाने के पात्र नहीं हैं, उनके नाम आरोप पत्र में गवाह के रूप में क्यों अंकित हैं?

तब न्यायाधीश ने इन चार अयोग्य शिक्षकों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। तदनुसार, चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें 21 अगस्त तक जेल में ही रहना होगा। गौरतलब है कि भर्ती भ्रष्टाचार के मामले में नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, यह पहली बार है कि इस मामले में अयोग्य शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।