पंचायत चुनाव में मुर्शिदाबाद में 4 लोगों को हुई हत्या

74

 

मुर्शिदाबाद: पंचायत चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। नामांकन के पहले दिन से ही इस इलाके में हिंसा की कई खबरें आ रही थीं। सुबह से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों पर कई जगहों से गोलाबारी और फायरिंग के आरोप आ रहे थे। कथित तौर पर शुक्रवार रात से मुर्शिदाबाद में सत्ताधारी पार्टी के केवल 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। शुक्रवार रात मुर्शिदाबाद में राजनीतिक हिंसा का शिकार बाबर अली (40) तृणमूल कार्यकर्ता हो गया। घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कापासडांगा छठी मंजिल इलाके में हुई।

शुक्रवार की रात बाबर और फूलचंद शेख गांव में एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी बदमाश आये और दोनों लोगों को धारदार हथियार से उसको पीटा। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जब बहरमपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वहां डॉक्टरों ने बाबर को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि इस घटना में कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ है। हालांकि, स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है।

इसके बाद शनिवार सुबह रेजीनगर थाने के नाजिरपुर में यासीन शेख नाम के सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत हो गई। कथित तौर पर बदमाशों द्वारा फेंके गए बम से यासीन की मौत हो गई। मतदान की सुबह मुर्शिदाबाद के खाड़ग्राम में एक खाली जमीन से तृणमूल कार्यकर्ता सबीरुद्दीन शेख का शव बरामद किया गया। कथित तौर पर शनिवार की सुबह करीब तीन बजे खड़ग्राम थाना क्षेत्र के रतनपुर नलदीप गांव में सबीरूद्दीन की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी। आरोप है कि सबीरूद्दीन को सोते से उठाकर ले जाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

नामांकन के पहले ही दिन खड़ग्राम के रतनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की हत्या कर दी गयी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सबीरुद्दीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। सुबह रानीनगर में सीपीएम-तृणमूल झड़प में कम से कम 24 लोग घायल हो गए। उस क्षेत्र के कई बूथों पर सीपीएम एजेंटों को रोके जाने के आरोप भी सामने आए। रानीनगर के हुर्सी इलाके में सीपीएम कार्यकर्ता पर फायरिंग का भी आरोप तृणमूल समर्थित बदमाशों पर लगा है।

इसके अलावा डोमकल ब्लॉक के गराईमारी इलाके में भी तृणमूल आश्रय प्राप्त उपद्रवियों पर सीपीएम एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है। डोमकल के कुशीबरिया में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं और एक कांग्रेस कार्यकर्ता को कथित तौर पर गोली मार दी गई। इसके अलावा इस्लामपुर में भी दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों का गंभीर हालत में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।