अवैध कोयला कारोबारियों के बीच फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल

विवाद में दो राउंड गो​लियां चली

76

रांची:  बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी स्थित झंडी जंगल में कोयला के अवैध कारोबारियों के बीच बकाये रुपयों की मांग को लेकर विवाद में दो राउंड गोलियां चली।

गोली चलने के बाद हुई भगदड़ में पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत कंजकिरो निवासी आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

एक व्यक्ति को गंभीर चोट दाएं पैर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी है।

घायलों का इलाज डीवीसी बोकारो थर्मल हॉस्पिटल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंजकिरो निवासी कुछ लोग कोयला का बकाया राशि की मांग को लेकर झंडी पहुंचे।झंडी में मौजूद कोयला के अवैध कारोबारियों ने उनपर फायरिंग कर दी और तलवार एवं हॉकी स्टीक से हमला कर दिया।

जिससे भगदड़ मच गयी, बाद में सभी को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

 

यह भी पढ़े: 40 फीट खाई में स्कॉर्पियो पलटी