कोलकाता : भीषण गर्मी के कारण दीघा, बकखाली और सुंदरवन के टूरिजम में भारी गिरावत देखी जा रही है। छुट्टी के दिनों में परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समुद्र के लेहरों और ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिये यह स्थान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है लेकिन चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण लोग घरों में एसी की हवाओं के नीचे आराम फरमाना बहतर समझ रहे हैं। एक तरफ जहां राज्य में हीट वेव के कारण लोग त्रस्त हैं तो इसी वजह से सरकारी बसों को काफी निराशा हाथ आ रही है।
इसे भी पढ़ें : ”थोड़ाऔर” व ”एककौर” के कश्मकश में फंसा कोलकाता महानगर
बता दें कि जो लोग सस्ते बजट में समुद्र का मजा लेना चाहते हैं, वे एसी बसों को अच्छे विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में एसबीएसटीसी के टिकट काउंटरों में रेजुलर पैसेंजरों के अलावा टूरिस्ट की संख्या नहीं देखी गई। दूसरी तरफ निजी बस एजेंसियों के लिये यह मौका काफी फायदेमंद रहा। यात्री गर्मी के कारण एसी बसों का चयन क रहे हैं। इस दौरान निजी बस के टिकट विक्रेता व खलासियों ने बताया कि गर्मी की वजह से लोग एसी बस में जाना पसंद कर रहे हैं। यह काफी खुशी की बात है कि यहां के पैसेंजर दीघा और बकखाली का भरपूर आनंद लेने के लिये जा रहे हैं चाहे कितनी भी गर्मी हो। आरामदायक सफर के लिये निजी बसों को अपनी पहली प्रथमिकता दे रहे हैं। इसी बीच सरकारी बसों के कर्मचारियों का कहना है कि बसों में लोगों की भीड़ बिलकुल नहीं के बराबर है। टिकटों की कीमत मात्र 145 रुपये होने के बावजूद लोग नहीं आ रहे हैं, जो थोड़े बहुत यात्री हैं वे एसी बसों में जा रहे हैं। हालांकि सप्ताह के अंत में मौसम का रुख बदलने के आसार हैं। शुक्रवार को कोलकाता में बादलों, ठंडी हवाओं और छिटपुट बारिश से दोबारा टूरिस्टों की संख्या बढ़ सकते हैं।