BREAKING : सारंडा और पोड़ाहाट में माओवादियों के बंद का मिला-जुला असर, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

आम जनजीवन सामान्य , लंबी दूरी की नहीं चल रही यात्री बसें

100

संतोष वर्मा 

चाईबासा :   भाकपा माओवादियों 22 जनवरी को 24 घंटे का झारखंड बंद शुरू हो गया है। हालांकि इसका असर मिला-जुला दिखने को मिल रहा है । नक्सल प्रभावित इलाका सारंडा और पोड़ाहाट में बंद का कोई असर नहीं है । वहीं आवागमन जरूर प्रभावित हुआ है । लंबी दूरी की बसें नहीं चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

दो माओवादियों की गिरफ्तारी के विरोध में बंद

माओवादियों ने 15 लाख रुपये का ईनामी सहित अपने दो साथियों की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद किया है.झारखंड बंद का असर किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, बड़ाजामदा, गुवा आदि क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा है. रविवार की सुबह से ही आम दिनों की तरह सभी खदानों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य जारी है।व्यापारिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान, दुकान आदि खुले हैं।बंद की वजह से सिर्फ किरीबुरु से रांची रूट की यात्री बसें नहीं चल रही हैं, जबकि चाईबासा व टाटा की बसों का परिचालन जारी है। आम जन-जीवन भी सामान्य रहा। बंद से निपटने के लिए सीआरपीएफ व झारखण्ड पुलिस के पदाधिकारी व जवान अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त व सर्च अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़े —  पोड़ाहाट में पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षा बल के जवानों के साथ के बीच मुठभेड़