गिरिडीह: ग्रामीण इलाके के युवाओं को स्कील डेवलपमेंट से जोड़ने के लिए एकल ग्रामोथान फांउडेशन और गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का चलंत कंप्यूटर लैब का अभियान शुरू किया गया है।स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा और एकल ग्रामोथान फांउडेशन के प्रदीप जैन और अरुण साव के नेत्तृव में स्कूल का चलंत कंप्यूटर लैब ग्रामीण इलाके के युवाओं को बुनियादी शिक्षा से जोड़ भी रहा है।इसी क्रम में स्कूल का चलंत कंप्यूटर लैब गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवो का भ्रमण किया। और युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिया।