दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे झूलते बिजली के तार, नहीं हो रही कार्यवाही
सूचना विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कुमड़ाशोल पंचायत के हातिबारी गांव में हाईटेंशन तारें ढीली होकर खेत के उपर झूल रही है. मेनलाइन के कई खंभे भी झुक गये हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को दी है।
विभाग की ओर से तार खिंचने और पोल सीधा करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जमीन के पास झूल रही हाईटेंशन तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई आनंद कुमार कच्छप ने बताया कि जल्द ही सारे हाईटेंशन तार का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। क्षेत्र के लाइनमैन को सर्वे करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े: उद्योग के लिए राज्य के बजट में कुछ भी नहीं : गंगा शर्मा