43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप शुरू

आज हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं 4 मैच

94

रांचीः हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ |

इस चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अतुल्य सिन्हा एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व ओलंपियन पदम श्री एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित इग्नेश तिर्की, हॉकी इंडिया के महासचिव श्री भोला नाथ सिंह द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक श्री प्रदीप गुप्ता की उपस्थिती में किया गया |

उदघाटन के बाद चैंपियनशिप का पहला मैच पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway)एवं मेज़बान दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के बीच खेला गया | इस मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को 10-0 गोल से पराजित किया |

विजेता टीम की ओर से दीपिका सोरेंग ने 3 गोल, संगीता कुमारी एवं अल्का डुंग्डूंग ने 2-2 गोल तथा इदुला ज्योति, मरीना एवं प्रिय डुंग्डूंग ने 1-1 गोल किए |

चैंपियनशिप के उदघाटन के अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गति शक्ति) श्री सतीश कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री तंगबालन एस, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी सह मण्डल क्रीडा अधिकारी श्री राजीव रसिक, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह संयुक्त क्रीडा अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी, सेरसा रांची के समन्वयक श्री प्रशांत मुखर्जी, भूतपूर्व अंतराष्ट्रीय महिला हॉकि खिलाड़ी सुमराए टेटे, असुंता लकड़ा एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

बुधवार को चैंपियनशिप में खेले जा रहे हैं 4 मैच

पहला मैचः रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) बनाम उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway)।
दूसरा मैचः मध्य रेलवे (Central Railway) बनाम पश्चिम रेलवे (Western Railway)।
तीसरा मैचः उत्तर रेलवे (Northern Railway) बनाम पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway)।
चौथा मैचः उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) बनाम दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के बीच हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएग |

इसे भी पढ़ेः खेल मंत्री ने किया अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उद्घाटन