डायमंड हार्बरः शुभेंदु की सभा के पहले संघर्ष और आगजनी मामले में 45 गिरफ्तार
बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी थी
डायमंड हार्बरः पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Leader of the Opposition Shubhendu Adhikari) की शनिवार को डायमंड हार्बर में सभा से पहले पुलिस ने अशांति में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।
शनिवार रात से चले ऑपरेशन के बाद रविवार को दोनों पक्षों के कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को जब गिरफ्तार लोगों को अदालत में लाया गया तो न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया।
बता दें कि, डायमंड हार्बर में शुभेंदु की सभा के पहले बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी थी। आगजनी और तोड़फोड़ के वारदात हुए थे।
इसे भी पढ़ेंः कूचबिहार में बस और ट्रक में टक्कर, लगी आग
शुभेंदु अधिकारी की सभा शनिवार को दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के लाइट हाउस मैदान में हुई थी। उस बैठक से पहले जिले के अलग-अलग हिस्सों से अशांति की खबरें आ रही थीं। हाटुगंज में चरम उत्पात फैल गया था।
शनिवार को हाटुगंज में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प के बाद यह इलाका एक युद्धक्षेत्र में बदल गया था। तृणमूल ने शिकायत की थी कि उनके पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई।
दूसरी ओर, भाजपा ने अशांति का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में सड़क पर खड़ी कई कारों में आग लगा दी गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को ईंट-पत्थर का सामना करना पड़ा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में जिले के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के उस्ति थाना क्षेत्र से कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुंदरवन पुलिस जिले के कुलपी से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अशांति फैलाने और भड़काने के आरोपी कई अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।