कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 46 छात्राएं COVID पॉजिटिव

482

रांची : झारखंड में कोरोना पांव पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है. बता दे की पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. पॉजिटिव पाई गई सभी छात्राओं को स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि कल स्कूल की वार्डन ने कई छात्राओं को सर्दी-खांसी की जानकारी दी. सोमवार को मेडिकल टीम ने स्कूल पहुंची 210 छात्राओं की जांच की, जिनमें से 43 पॉजिटिव पाई गईं.

 

यह भी पढ़ें : खुद चुने अपनी पंचायत का प्रत्याशी : अभिषेक

 

25 छात्राओं की जांच हुई :-

डॉ. मुर्मू ने बताया कि शाम को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में 25 छात्राओं की जांच की, जिनमें से तीन छात्राएं पॉजिटिव निकलीं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को शेष छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों का परीक्षण किया जाएगा.  सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने सर्विलांस टीम को जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों, नेताजी सुभाष विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

 

झारखंड में RTPCR से हो रही है जांच :-

गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आश्चर्यजनक उछाल आया है. पिछले 2 महीने में 300 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. राजधानी रांची में ही 83 से ज्यादा एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. झारखंड में अभी RTPCR से कोरोना की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की अपील की है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने का निर्देश दिया है.