60/ 40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का 48 घंटे का आर्थिक बंदी 10 जून से

237

रांची : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन 60.40 के नियोजन नीति को लेकर एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे हैं. यह आंदोलन तीन चरणों में होगा. इसकी जानकारी आज छात्र नेता देवेंद्र महतो ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. पहले चरण में 10 से 25 मई तक 60 40 के नियोजन नीति को लेकर झारखंड के 81 विधायकों और सभी सांसदों को समर्थन पत्र सौंपा जायेगा. दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्रमंडलों में बैठक की जाएगी और परंपरागत रूप से छात्रों को जागरूक करने के लिए नगाड़ा और सखुआ पत्ता के साथ हाट और बाजारों में घुमाया जाएगा. वहीं तीसरे चरण की शुरुआत 10 और 11 जून को होगी.  जिसके अंतर्गत पूरे झारखंड में 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : शादी से लौट रही बारातियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की गई जान