रांची : राज्य में मतदाताओं की संख्या में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में पिछले वर्ष चार अगस्त से सात नवंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हुआ, जिसमें मतदाताओं की संख्या में 5,40,360 की वृद्धि हुई है।
आयोग ने गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में पुरुष मतदाताओं की संख्या में 1.92 प्रतिशत, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या में 2.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इस तरह, मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946 हो गया जो जनसंख्या के लिंगानुपात से 947 से महज एक अंक पीछे है। पुनरीक्षण से पूर्व यह अनुपात 939 ही था।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का निबंधन मतदाता सूची में करना महत्वपूर्ण होता है। वर्तमान पुनरीक्षण में इस आयु वर्ग के 4,33,774 नए मतदाता पंजीकृत किए गए।
इस तरह, इस आयु वर्ग के मतदाताओं में 156 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस आयु वर्ग के कई मतदाता अभी भी पंजीकृत नहीं हो सके हैं। उनके अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण के पूर्व राज्य में मतदाता जनसंख्या अनुपात 57.85 था जो अब बढ़कर 59.15 हो गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, राज्य में अबतक आधार प्रमाणीकरण हेतु 1,66,29,226 मतदाताओं का आधार संख्या प्राप्त हुआ है। यह कुल मतदाताओं का 67.79 प्रतिशत है। उनके अनुसार, 79,00,615 मतदाताओं का आधार नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि कई मतदाता आधार देने से परहेज कर रहे हैं, जबकि इससे कोई नुकसान नहीं है।
यह भी पढ़ें – सुषमा बड़ाईक गोलीकांड मामले में मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान गिरफ्तार