बर्दवानः पूर्व बर्दवान जिले में शनिवार को अलग-अलग दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गयी। पहली दुर्घटना में एक मोटर वैन की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में सदरघाट पुल पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी।
एक ही दिन दो हादसे से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। दुर्घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। इधर, पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान एसके जय नाल, एसके बापी और एसके किरण के रूप में हुई है। ये सभी लोग गलसी थाना क्षेत्र के बारो दिघी के रहने वाले थे। जबकि दूसरे हादसे में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बागली किस्कू (40) और उसके बेटे आशिम किस्कू (23) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि लॉरी की टक्कर से वैन सवार चारों लोग सड़क पर गिर गये। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा शनिवार तड़के पूर्वी बर्दवान में 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिर्चोबा के पास हुआ। घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना में पुलिस की भूमिका को लेकर क्षेत्र के लोगों ने रोष जताया। आरोप है कि हादसे के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। बाद में बर्दवान थाने की पुलिस ने आकर दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मोटर वैन उल्लास से राठताला, गोलसी रोड की ओर जा रही थी। पीछे से एक लॉरी ने आकर टक्कर मार दी। देखते ही देखते कार पलट गई।
घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना करीब साढ़े तीन बजे हुई, लेकिन पुलिस काफी देर बाद आई। पुलिस के पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।