50 लाख 63 हजार रुपये की लुट के बाद तनाव में आया परिवार

अकाउंट से करीब 50 लाख 63 हजार रूपए हुए गायब

130

नई दिल्ली। ये हैरान करने वाली घटना दिल्ली के कापसहेड़ा की है जहां सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स के साथ जालसाजी का अनोखा मामला सामने आया है। एक या दो नहीं बल्कि उस शख्स के अकाउंट से 50 लाख 63 हजार रुपये निकाल लिए गए वो भी तब जब उन्होंने किसी से ओटीपी तक साझा नहीं किया।

यह भी पढ़े : मिशन मेघालय पर ममता बनर्जी का BJP पर वार

दरअसल मामला 13 नवंबर का है, जब पीड़ित अपने घर पर था उसी समय उनके फोन पर एक अनजान नंबर से काल आता है। पीड़ित ने अनजान नंबर से आए कॉल को उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद अलग-अलग नंबर से कई बार फोन आए जिनमें कुछ कॉल्स मिस्ड हो गए।

वो दो-तीन बार फोन उठाते भी हैं लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आती है। पीड़ित का कहना है कि ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता है लेकिन उसके बाद जब वो अपने फोन पर आए मैसेज देखते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं। तब तक उनके अकाउंट से करीब 50 लाख 63 हजार गायब हो चुके थे। सिक्योरिटी कंपनी चलाने वाले योगेश सिंह का कहना है कि इस साइबर फ्रॉड से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल उनके कंपनी में लगभग 400 लोग काम करते हैं। उनकी सैलरी देने में समस्या आ रही है साथ ही PF, ESI और GST भी नहीं भर पा रहे हैं।

वहीं दुसरी ओर घर पर लड़की की शादी अगले महीने है। इस आर्थिक नुकसान की वजह से मानसिक तनाव भी काफी हो रहा है। उनका आरोप है कि अभी तक कोई ऐसी कार्यवाही नहीं दिख रही है जिससे उन्हें संतुष्टि मिल सके कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। बता दें कि उन्होंने इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा जहां उनका बैंक खाता था और RBI को भी शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और न ही अभी तक उन्हें कोई खबर दी गई है।