महज 12 घंटे के भीतर 6 लोगों ने गंवाई जान

कहीं सड़क दुर्घटना तो कहीं सेप्टिक टैंक की सफाई में, तो कहीं जमीन विवाद में हुई मौत

90

कोलकाता: राज्य में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक विभिन्न मामलों में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई। कई लोग घायल भी हो गए। पहली घटना ओडिशा के दीघा-खड़गपुर ट्रंक रोड पर खड़गपुर के बेनापुर रेल फाटक के पास आधी रात को हुई। यहां पर तेज रफ्तार की ऑडी की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मृतकों में खड़गपुर ग्रामीण पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामानंद दे (45) शामिल हैं। उनका घर बांकुड़ा के तालडांगा में है। इसके अलावा जहांगीर शेख नाम के एक और शख्स की मौत हो गई है। उस कार में बिजनेसमैन जहांगीर सवार था। उसका घर खड़गपुर शहर के पंचबेरिया में है।

घटना में कार में सवार अन्य यात्री इंदर अभिषेक श्रीवास्तव, सुजीत राय, झपेटापुर के प्रदीप दास और पुरानी बाजार के चंदनकुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामानंद  ड्यूटी पर थे, बेनापुर रेलवे गेट के पास गश्ती पुलिस वैन से उतरकर ओडिशा ट्रंक रोड पर खड़े थे। उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थे। तभी खड़गपुर की ओर जा रही एक कार तेज गति से आयी और सड़क पर खड़े पुलिस अधिकारी को टक्कर मार दी और रामानंद को कुचल दिया। इसके बाद कार रेल फाटक के सिग्नल पोस्ट से टकराते हुए बायीं ओर एक झोपड़ीनुमा चाय की दुकान में जा घुसी। स्थानीय निवासियों की मदद से कार से एक-एक कर पांच लोगों को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।

दूसरी घटना शुक्रवार रात की है जिसमें सड़क हादसे के कारण हावड़ा की एक युवती की जान चली गयी। मृतक का नाम सुनंदा दास है। सुनंदा कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके के एक होटल में काम करती थी। वह हावड़ा के नेताजी सुभाष रोड की रहने वाली है। वह रात करीब 11 बजे स्कूटी से दूसरे हुगली ब्रिज से होते हुए घर लौट रही थीं। फ्लाईओवर पर चढ़ते समय पीछे से एक लॉरी आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लॉरी को पकड़ लिया लेकिन लॉरी का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।