विधायकों के लिए रांची में बनेंगे 71 आवास, हुआ भूमि पूजन

216 करोड़ की आयेगी लागत

303

रांची : 22 सालों बाद झारखंड में विधायकों के लिए नया आवास निर्माण की पक्रिया प्रारंभ हुई है। एचईसी के कोटे में विधायक आवास निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। जी-प्लस-1 के 71 एमएलए आवास बनाया जायेगा। दो साल में इन आवासों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

विधायक आवास के साथ-साथ परिसर में एक ऑडोटोरियम, क्लब हाउस, इंडोर स्वीमिंग पुल, हेल्थ सेंटर, सुविधाजनक शॉपिंग, बैरक, चिल्डड्रेन पार्क, अंडरग्राउंड वाटर पार्क इत्यादि होगा।  विधायक आवास सहित अन्य डेवलपमेंट वर्क में 216,04,59,686 रुपये की लागत आयेगी।

कोर कैपिटल एरिया में विधायक आवास निर्माण का जिम्मा तेलांगना की कंपनी केएमवी प्रोजेक्ट लि. को दिया गया है। एक-एक आवास निर्माण में लगभग 3-3 करोड़ की लागत आयेगी।

बता दें कि राज्य गठन के बाद से विधायकों-अधिकारियों के लिए नये आवास बनाने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों के लिए डोरंडा में व मंत्रियों के लिए एचईसी में आवास बनाया जाना है, वहीं कोर कैपिटल एरिया में विधायक आवास बनेंगे।