हेमंत सोरेन मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच का किया आग्रह

49

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है कि अब यह कहा जा रहा है कि जिस 8.46 एकड़ जमीन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में लिया है उस जमीन को राजस्व विभाग ने जमीन मालिकों को लौटा दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी अपील की है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद हंगामा करने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज

प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को टैग करते हुए कहा है कि एक बड़ी विचलित करने वाली अपुष्ट सूचना आ रही है। अपुष्ट सूचना यह है कि जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास से ईडी अधिकारियों के आने के पहले 40 घंटे तक रहस्यमय तरीके से गायब हो गये थे, उसी दिन राजस्व विभाग ने 8.46 एकड़ की विवादास्पद जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी। इसे असली जमीन मालिकों को लौटा भी दिया। प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि यदि यह अपुष्ट सूचना सही है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था कि यदि इससे संबंधित प्रमाण यहां दिखा दिया जाए तो वे न सिर्फ राजनीति से संन्यास ले लेंगे, बल्कि झारखंड ही छोड़ देंगे।