राजस्थान : भयावह सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दूदू इलाके के पास जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में टायर फटने से अचानक एक टैंकर पास से गुजर रही अल्टो कार पर पलटा गया जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में सवार लोग अजमेर दरगाह जा रहे थे। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
इसे भी पढ़ें : मोयना में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या को लेकर तनाव
उल्लेखनीय है कि मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 2 बच्चे शामिल है। मृतकों के नाम हसीना, इसराइल, मुराद, रोहिना, शकील और सोनू की शिनाख्त की गई है। बताया जा रहा है कि टैंकर सीमेंट से भरा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। गौरतलब है कि हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम के सलाहकार और दूदू के विधायक बाबूलाल नागर दूदू अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालत का जायजा लिया। दूसरी तरफ हादसे के कारण एनएच-8 पर पूरी तरह बाधित रही।