उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई बच्चे समेत 9 लोगों की हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ऑटो और टैंकर की टक्कर में हुई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ऑटो में 11 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थआनीय लोगों ने बताया कि ऑटो में सवार लोग घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। कई घायलों को कानपुर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
बता दें कि फतेहपुर जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने भी अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन से घायलों को उचित इलाज कराए जाने का निर्देश भी दिया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटो में सवार लोगों की जानें ज्यादा गई हैं। ऑटो में टक्कर लगने के बाद टैंकर का चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टैंकर चालक की तलाश कर रही है। स्वाभाविक रूप से हादसे के बाद सड़क में जाम लग गया था।
जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023