भोजपुरी एक्टर रवि किशन पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई राम किशन का निधन

रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।

102

पटना। रविवार का दिन भोजपुरी के मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन और उनके परिवार वालों के लिए बड़ा दुख लेकर आया। रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।

यह भी पढ़े: 78 साल की उम्र में मशहूर सिंगर वाणी जयराम का हुआ निधन

वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे। राम किशन के निधन से रवि किशन के घर में मातम पसर गया है। बता दें कि भाई के निधन की जानकारी खुद रवि किशन ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है।

दरअसल रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “दुःखद मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है। महादेव से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति”।

राम किशन शुक्ला के निधन से रवि किशन के करीबी भी दुखी हैं। इंस्टाग्राम पर रवि किशन के पोस्ट पर कई भोजपुरी सितारों ने कमेंट कर दुख व्यक्त किया है। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लिखा, “ओम शांति” आम्रपाली दुबे ने भी निधन की खबर पर ओम शांति लिखकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इनके अलावा एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लिखा, “ओह गॉड. ओम शांति”। इनके अलावा राजेश नायर, सीमा सिंह, विक्रांत सिंह, विनय आनंद जैसे कलाकारों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और दुख जताया है।

पिछले साल मार्च में रवि किशन के एक बड़े भाई रमेश शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रमेश शुक्ला लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। रमेश का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अब एक साल भी नहीं गुज़रा और राम किशन ने भी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सालभर के अंदर दो भाइयों को खोने के कारण रवि किशन और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।