चीन से गुजरात आया एक शख्स ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF7 से संक्रमित

सब वेरिएंट BF7 ने भारत में दे दी है दस्तक

129

गांधीनगर ।  कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के जिस सब वेरिएंट BF7 ने चीन में कहर ढाया हुआ है।  उसी वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है। दरअसल चीन से गुजरात आया भावनगर का एक शख्स उसी वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। बता दें कि यह पहला केस नहीं है कल भी गुजरात में दो ऐसे ही केस सामने आए थे।

यह भी पढ़े :  कोविड नियमों को पालनकर होगा गंगा सागर मेलाः सीएम ममता बनर्जी

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चीन में बढ़ते कोरोना कहर ने भारत में चिंता बढ़ा दी है। भारत में अब तक कोरोना के इसी वेरिएंट के चार मरीज सामने आ चुके हैं, जिस वेरिएंट ने चीन समेत अमेरिका, जापान, ब्राजील और कोरिया में कहर मचाया हुआ है। कोरोना के सब वेरिएंट ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF7 को लेकर दुनिया भर में चिंताएं बढ़ हुई है। अब तो भारत में भी 4 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से तीन अकेले गुजरात के केस हैं।

ज्ञात रहे कि इस शख्स के टेस्ट सैंपल को गांधीनगर के लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। चीन से आया ये शख्स एक व्यापारी हैं। इनकी उम्र 34 साल है। वे अपने व्यापारिक काम के सिलसिले में चीन गए थे। 19 दिसंबर को भारत लौटने के बाद हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं कल बड़ौदा से दो केस सामने आए थे, इनमें से एक अप्रवासी महिला के BF7 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

हालांकि राहत की बात यह है कि चीन में मौजूदा कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार बीएफ 7 वेरिएंट से ग्रसित चारों मरीजों में कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि चीन में इसका भयंकर असर दिखा रहा है और कई लोगों की इससे मौत भी हो गई है।

दुनिया भर में और खास तौर से चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और खतरों की आशंकाओं के संदर्भ में इससे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में भी सारे सदस्य मास्क लगा कर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी भी काफी वक्त के बाद मास्क लगाए हुए नजर आए।

बता दें कि पीएम मोदी की बैठक से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीय ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए सावधानी और सतर्कता छोड़नी नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की अगर अब कोरोना रोधी वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लिया है, जो जरूर ले लें। उन्होंने बुजुर्गों को सावधान रहने के लिए कहा है। इसके अलावा आने वाले त्योहार और नए साल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भीड़भाड में सख्ती से मास्क लगाने की सलाह दी। एक बार फिर बार-बार हाथ धोने, एक दूसरे से दो हाथ की दूरी रखने और कोरोना गाइडलाइंस को मानने की अपील की है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी देश की जनता से मास्क लगाने, सामाजिक दूरियां कायम रखने और बार-बार हाथ धोने के तीन सूत्रों का पालन करने की अपील की है।