चाईबासा : मंझारी प्रखंड के विभिन्न जनसमस्या एंबुलेंस, अस्पताल,पेयजल,सड़क आदी मामले को लेकर जुलुस निकाला गया। साथ ही जमकर विरोध किया गया। मंझारी स्तिथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कुव्यवस्था के विरुद्ध अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष सह मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण भरभरिया चौक में जुटकर जुलूस की शक्ल में पदयात्रा कर प्रखंड कार्यलय मंझारी और यूनियन बैंक कार्यलय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मंझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो के माध्यम से उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को मांगपत्र भेजते हुए कहा की मंझारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें : आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की गई जान, तीन घायल
वर्तमान में मंझारी स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के नही रहने से ग्रामीणों को आपातकाल में अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है। आमजन को प्राइवेट गाड़ी कर अस्पताल जाना पड़ रहा है। मेरोमहोनर पंचायत में विगत 14 साल पुडदा स्तिथ +2 स्कूल के अधूरा पड़ा हुआ है और मंझारी प्रखंड में 7 उपस्वास्थ्य केंद्र बन बिना उपयोग के ही टूट रहे है जो जनता के टैक्स पैसों का दुरउपयोग है।लाखों खर्च कर पेयजलापूर्ति योजना के तहत पिलका, जारोए पडसी, गौगुटु, डेमकापदा, रोलाड़ीह में बना जलमिनार खराब पड़ा हुआ है और हाथी दांत साबित हो रहा है। इन जलमिनारों को मरम्मत कर देने से ग्रामीणों को राहत मिल सकता है। पडसी से लेकर पुखरिया चौक तक,बुनुमलता के जगदा तालाब से लेकर तिरिलपी चौक तक, बड़ा तोरला के रविवार बाजार से लेकर भगाबीला चौक तक सड़क निर्माण की मांग रखी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक के कर्मचारियों के द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। केवाईसी लिंक कराने के लिए ग्रामीणों को काफी दौड़ाया जाता है। तमाम मामलों को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने विरोध दर्ज किया। मौके पर गोरवरी हांसदा, दसकन तीयू,रूपेश बिरुवा, लौकन बिरुवा, मंजीत हांसदा, कापरा मारड़ी,जगदीश बिरुवा, मुक्ता टुडू, शंकर बिरुवा, एलियास बिरुवा,गोरवारी बिरुवा आदि उपस्थित थे।