नयी तृणमूल: बोले अभिषेक, भ्रष्टाचार साबित हुआ तो निकाले जायेंगे पार्टी से

तृणमूल भवन निर्माण का भूमि पूजन

124

कोलकाताः क्या है नयी तृणमूल ? तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नयी तृणमूल के हावभाव पर टिप्पणी करते हुए पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार साबित हुआ तो तृणमूल इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें धक्के मारकर पार्टी से निकाल दिया जायेगा। यह नयी तृणमूल है।

रविवार को उत्तर पंचानन गांव इलाके में तृणमूल भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन में हिस्सा लिये अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पिछले जून महीने में हुई जलपाईगुड़ी बैठक में नयी तृणमूल की बात कही थी।

इसे भी पढ़ेः मजबूत करेंगे देश का संघीय ढाँचा-ममता

क्या है नयी तृणमूल ? हर कोई जानना चाहता था। नयी तृणमूल का मतलब है अब से पार्टी में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई भी जगह नहीं है। अगर भ्रष्टाचार साबित हुआ तो भ्रष्ट नेता को धक्के मारकर पार्टी से निकाल दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में दक्षिण कोलकाता क्षेत्र में तृणमूल के नये बैनर और होर्डिंग लगाए गये थे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में नये कयास लगने शुरू हो गये थे। उसके बाद खुद तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने अटकलों को हवा दी।

जलपाईगुड़ी में एक जनसभा में अभिषेक ने नयी तृणमूल की बात कही थी। उन्होंने रविवार को नयी तृणमूल पर अपनी बात रखी। अभिषेक ने कहा, अगर कोई यह सोचता है कि तृणमूल पार्टी का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार करेंगे तो वह गलत होगा।

मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार कर कोई भी पार्टी में नहीं रह सकता। अभिषेक ने नयी तृणमूल का खुलासा करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में भ्रष्टाचार साबित होने पर तृणमूल नेतृत्व सख्त रुख अपनायेगा। तृणमूल भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।