पत्नी को साथ लेकर विदेश गए अभिषेक बनर्जी

अदालत ने इलाज के लिए दी इजाजत

134

 

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अमेरिका रवाना हो गए हैं। वह अपनी पत्नी रुजीरा बनर्जी को भी साथ ले गए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट की अनुमति के बाद वह अमेरिका गए हैं। इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के पास उन्होंने अपने सफर की पूरी जानकारी दी है। आगामी 8 अगस्त को वहां डॉक्टर के साथ उनका अपॉइंटमेंट है। उसी सिलसिले में वह 24 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे।

यहां बता दें कि गत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कोयला तस्करी मामले की सुनवाई के दौरान तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की विदेश यात्रा का मुद्दा उठा। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि किसी को इलाज के लिए हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए। देश के नागरिकों को चिकित्सा प्रयोजनों के लिए विदेश जाने की अनुमति है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की जरूरत के बारे में भी पूछा। अभिषेक बनर्जी ने शीर्ष अदालत से आंखों के इलाज के लिए विदेश यात्रा की इजाजत मांगी थी।

उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में उनका नाम होने की वजह से कभी भी विदेश जाने से पहले केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी देनी पड़ती है। आरोप है कि बार-बार ईडी को जानकारी देने के बावजूद उन्हें जाने से रोका जाता है जिसके बाद कोर्ट की अनुमति पर वह विदेश जाते रहे हैं।