तृणमूल में नये-पुराने विवाद को एक बार फिर अभिषेक ने दी हवा

कोलकाता पुलिस की हॉफ मैराथन में 10 किलो मीटर तक दौड़े तृणमूल सांसद

49

कोलकाता, सूत्रकार : आगामी लोकसभा चुनाव के पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के अंदर कई दिनों से नये-पुराने के लेकर विवाद दिखा है। यह विवाद बढ़ता देख आखिर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा था। उन्होंने पार्टी के लिए दोनों को जरूरी बताया था। ममता के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत होता नजर आ रहा था। इस बीच रविवार को एक बार फिर ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस विवाद को अप्रत्यक्ष रूप से हवा दे दी है।

रविवार को कोलकाता पुलिस की ओर से हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की घोषणा काफी समय पहले की गई थी इसलिए रविवार सुबह बड़ी संख्या में धावक मैदान में उतर आए और इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मैराथन की 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी तीन श्रेणियां थीं। इन तीनों श्रेणियों में कई लोगों ने हिस्सा लिया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस मैराथन में डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए। रविवार सुबह बेहद प्रसन्न मुद्रा में वे रेड रोड पर आयोजित मैराथन में शामिल हुए। लेकिन मैराथन में उनके शामिल होने को काफी संकेतपूर्ण कार्य माना जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि अभिषेक ने एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस के भीतर युवा और बुजुर्ग के बीच टकराव को हवा दे दी। उन्होंने इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर टीएमसी को एक संदेश दिया है कि वह फीट हैं। उन्होंने करीब 10 किलोमीटर  दौड़ लगाई। जानकारों का मानना है कि बुजुर्ग ऐसा नहीं कर सकते। उन लोगों का कहना है कि अभिषेक ने बिना बोले एक बार फिर संदेश दिया है।

मैराथन कार्यक्रम की शुरुआत में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार मौजूद थे। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार रात से ही रेड रोड पर पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा बना दिया गया था। शनिवार रात 10 बजे से यहां वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।