सुकांत के गढ़ में गरजे अभिषेक, दिया बीजेपी को चैलेंज

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं को बहस करने की दी चुनौती

36

दक्षिण दिनाजपुरः अभिषेक बनर्जी उत्तर बंगाल में हैं। सोमवार को दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 2021 के चुनाव के बाद से सौ दिन का काम, आवास योजना में बंगाल के लिए कितना पैसा आवंटित किया गया है?

इस दौरान उन्होंने भाजपा को चैलेंज देते हुए कहा कि भाजपा को अपनी पसंद के किसी भी मीडिया आउटलेट में वे मुझसे बहस करें। हालांकि अभी तक अभिषेक की बातों का जवाब बीजेपी की तरफ से नहीं आया है।

दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर के मंच से अभिषेक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को सीधी चुनौती दी। उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें 10 पैसे का हिसाब दिया जाए तो वह राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 2021 विधानसभा चुनाव हारने के बाद से केंद्र ने आवास योजना और 100 दिन के काम जैसी परियोजनाओं के लिए एक पैसा भी आवंटित नहीं किया है। इसके बावजूद झूठे दावे किए जा रहे हैं। अभिषेक ने केंद्र की भाजपा सरकार से वित्तीय आवंटन को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। यहां तक ​​कि तृणमूल नेता ने ‘वन टू वन’ बहस में हिसाब देने की चुनौती भी दे डाली। उन्होंने यह भी चुनौती दी कि अगर भाजपा हिसाब दे तो ‘राजनीति के क्षेत्र में कदम न रखें’। उन्होंने ये भी कहा कि बालुरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार चुनाव तो जीत गए लेकिन एक भी काम नहीं किया है।