अभिषेक ने उत्तम सरदार को छह साल के लिए पार्टी से किया निलंबित

संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सख्त होने का दिया संकेत

43

कोलकाता, सूत्रकार : संदेशखाली के तृणमूल नेता और जिला परिषद सदस्य उत्तम सरदार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। पार्थ भौमिक ने घोषणा की कि पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। पार्थ ने कहा कि फरार उत्तम को निलंबित करने का फैसला पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के आदेश पर किया गया। संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से अशांति है।

वहां पर तृणमूल नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर महिलाएं आंदोलनरत हैं। यह आंदोलन हिंसक हो गया और कई घरों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गयी। इस घटना में अभी तक करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि शुक्रवार को एडजी मनोज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अब संदशखाली में स्थिति कंट्रोल में है।

गौरतलब है कि संदेशखाली इलाके में पिछले तीन दिनों से व्यापक तनाव देखा जा रहा है। तृणमूल नेताओं के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी उत्तम सरदार और शिबू पर लोगों का बहुत गुस्सा है। पार्थ भौमिक ने शनिवार को उत्तम को निलंबित करने की घोषणा की।

वजह के तौर पर पार्थ ने बताया कि लोगों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को देखते हुए अभिषेक ने उत्तम को सस्पेंड करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अभिषेक ने अपने कैमैक स्ट्रीट कार्यालय में मंत्री सुजीत बोस, नारायण गोस्वामी, रथिन घोष समेत जिले के कई प्रमुख नेताओं के साथ घंटों बैठक की थी। पार्थ भौमिक भी उस बैठक में थे।