नीतीश की बैठक में ममता के साथ जाएंगे अभिषेक

यह बैठक अगले शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर होने जा रही है

72

कोलकाता/पटना: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने की घोषणा की थी। अब बुधवार को पता चला कि उस बैठक में ममता के साथ पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी जायेंगे। यह बैठक अगले शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर होने जा रही है।

ममता के सुझाव के बाद, नीतीश ने दिल्ली के बजाय बिहार में बैठक आयोजित की है। पिछले 24 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ नवान्न आये थे। जहां उन्होंने ममता से मुलाकात भी की। उस समय जयप्रकाश नारायण का जिक्र करते हुए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था, मैं नीतीश जी से अनुरोध करती हूं, पटना में एक विरोध बैठक बुलाई जाये। साल 1977 के लोकसभा चुनाव से पहले, जयप्रकाश की पहल पर बिहार में कांग्रेस विरोधी गठबंधन बनाने की पहल शुरू हुई थी।

अब नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है। जिसमें ममता के साथ अभिषेक भी शामिल होने जा रहे हैं। तृणमूल नेतृत्व के एक धड़े की मानें तो पटना में ममता के साथ अभिषेक के जाने का फैसला ‘महत्वपूर्ण’ है। उन्हें लगता है कि ममता का फैसला साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी समीकरण में तृणमूल के ‘चेहरे’ के रूप में अभिषेक को स्थापित करने की है। इसके अलावा, अपने साथ अभिषेक को लेकर पटना जाने के फैसले के माध्यम से ममता ने राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी पार्टियों के गठबंधन को काफी महत्व देने का संकेत दिया है।