16 के ०वी का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से लगभग 12 परिवार अंधेरे में रहने को विवश

मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगडा पंचायत के बड़ा लगड़ा गांव का टोला हेस्सा बेड़ा गांव में 16 के ०वी का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से लगभग 12 परिवार अंधेरे में रहने को विवश

140

चाईबासा : मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगडा पंचायत के बड़ा लगड़ा गांव का टोला हेस्सा बेड़ा गांव में 16 के ०वी का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से लगभग 12 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं।मामले की जानकारी होने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के पदाधिकारियों को शिकायत के बाउजुद कोई कार्यवाही नही हो रहा है।किरासन तेल इतना ज्यादा महंगा हो गया है की खरीद पाना भी संभव नहीं है।माधव चंद्र कुंकल ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया की विभाग के लोगों का ध्यान सिर्फ ग्रामीणों को परेशान करने का रह गया है। जब ग्रामीण 10हजार का बिजली बिल जमा नहीं कर पाते है तो विभाग के लोग तुरंत प्राथमिकी कर देते है और गांव का कनेक्शन काट देते है और जब ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बारी आई तो विभाग 3 महीने से कुंभकरण मुद्रा में सो रही है।विभाग अगर जल्द नया ट्रांसफार्मर नही उपलब्ध कराएगा तो ग्रामीण बिजली विभाग के समक्ष अनशन पर बैठकर विरोध दर्ज करेंगे। मौके परअर्जुन तांती,प्यारी तांती,संगीता देवी,आनंद तांती, चेलमई देवी,नरसिंह तांती,मुन्ना तांती,दीपक तांती, जितेंद्र पान,राजीव कुमार,वीरेंद्र पान, कैरी देवी,जेमा देवी आदि उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : मन की बात सुनने के लिए भाजपा ने हर बूथ स्तर पर तैयारी की