जामताड़ा के तत्कालीन सीओ समेत तीन के खिलाफ एसीबी करेगी जांच

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

110

रांची : जामताड़ा के तत्कालीन सीओ समेत तीन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जांच करेगा।

इसे लेकर गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जामताड़ा के तत्कालीन अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद समेत तीन के खिलाफ एसीबी जांच करेगी।

इन अधिकारियों पर मिहिजाम थाना अंतर्गत बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री करने आरोप लगा है।

ये मामला सात साल पुराना है। शिकायतकर्ता ने तत्कालीन सीओ हेमा प्रसाद, तत्कालीन सीआई इस्माईल टुडू और अन्य के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

आवेदन के अनुसार, इस संबंध में जामताड़ा थाना में आईपीसी की धारा 420/406/409/468/471 एवं 120- बी के तहत कांड संख्या- 47/16 दर्ज किया गया था।

आवेदन से यह स्पष्ट होता है कि इस कांड में सभी नौ प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला सत्य पाते हुए उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने और फरार रहने की स्थिति में कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया गया था।

 

 

यह भी पढ़ें – राज्य में कितने टाउन प्लानर की है आवश्यकताः हाईकोर्ट