डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए

कोलकाता आने पर उन्होंने घायल ईडी अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनकी हालचाल पूछी

49

कोलकाता, सूत्रकार : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में अपने अधिकारियों पर हमले की पृष्टभूमि में   केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक कोलकाता के ईडी के कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में की गई। बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसमें सीआरपीएफ, एनआईए, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटी जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने अधिकारियों से कहा कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अधिकारियों से एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि शाहजहां शेख के सीमा पार यानी बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके। ईडी प्रमुख ने शाम को राज्यपाल से मिल कर भी ईडी की जांच और सुरक्षा संबंधी स्थिति की जानकारी दी।

ईडी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने सीआरपीएफ बलों के अधिकारियों के साथ अलग से समन्वय बैठक की। बैठक में सीआरपीएफ की तैनाती की योजना बनाई गई, जो छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ  जाएगी। राहुल नवीन ने कहा कि अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती पर भी फोकस किया जाए, ताकि बाधा डालने की कोशिश करने वाली महिलाओं को हटाया जा सके। कोलकाता आने पर उन्होंने घायल ईडी अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनकी हालचाल पूछी।

ईडी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी संदेशखाली घटना के बाद अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। इसीलिए उन्होंने बैठकें कीं। इसके बाद वे शाम करीब साढ़े पांच बजे राजभवन गये। नवीन ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से आधे घंटे से अधिक समय तक बैठक की। राहुल सोमवार की आधी रात को कोलकाता पहुंचे थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक मुख्य रूप से संदेशखाली की घटना को लेकर की गयी। पिछले शुक्रवार को संदेशखली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के ‘समर्थक’ कहे जाने वाले सैकड़ों लोगों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गये थे।

ईडी के ऑपरेशन में हमेशा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान साथ रहते हैं। इसी वजह से उन्होंने विभिन्न केंद्रीय सेना प्रमुखों से भी बात की। इसके अलावा, उन्होंने कथित तौर पर राशन और भर्ती घोटालों की जांच की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की। राजभवन ने नवीन की राज्यपाल से मुलाकात के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया। नवीन भी बिना कुछ बोले चले गए।

बता दें कि राज्यपाल ने शुक्रवार को ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने राजभवन के शांति कक्ष में दर्ज शिकायतों के आधार पर अपना मुंह खोला था। राज्यपाल ने इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है। जिस दिन ईडी अधिकारी पर हमला हुआ था। उस दिन भी बोस ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके अलावा गत सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है घटना

राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने गत शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना के संदेशखाली समेत कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस क्रम में तृणमूल नेता और ब्लॉक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा गया। उनके फोन छीन लिए गए। जान से मारने की धमकी देकर उनके पासवर्ड पूछे गए। इस घटना में कई ईडी अधिकारी जख्मी हो गए। कई के सिर फट गए हैं। परिणामस्वरूप ईडी अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया, जिसका केंद्रीय बल के जवानों को अनुमान नहीं था। बड़ी संख्या में लोग होने के कारण जवान अधिकारियों का बचाव भी नहीं कर सके।