रांची : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. धोखाधड़ी के एक मामले में शनिवार को अमिषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में पेश होने पहुंची. इसके बाद अभिनेत्री ने सरेंडर कर दिया. फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवया गया था. उनपर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है. इसके अलावा, उनपर धोखाधड़ी और धमकाने का भी आरोप है. इसी मामले में पिछले दिनों रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुईं. जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया.अदालत में पेश होने के बाद अमीषा पटेल को 21 जून तक सशर्त जमानत दे दी गई है. 21 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने अमीषा पटेल को भी उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें : इस राज्य में परीक्षा में बैठने से पहले छात्राओं को उतारना पड़ा बुर्का, मंत्री ने डाला आग में घी
क्या है पूरा मामला
अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में की थी. आरोप है कि म्जूयिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये ले लिए लेकिन इसके बाद उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया. साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देस मैजिक’ बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है. इकरारनामा के अनुसार, जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की. आरोप है कि अमिषा की ओर से टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में अजय सिंह को ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक दिए गए, जो बाउंस हो गए. इसके बाद अजय सिंह ने अभिनेत्री पर मुकदमा कर दिया.