अडानी ने 20 हजार करोड़ का एफपीओ किया रद्द

मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने FPO को रद्द करने का फैसला लिया है

117

मुंबई : अडानी एंटरप्राइजेज ने 27 जनवरी 2023 को 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। जिसके असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला था । अब इसी को लेकर खबर आ रही है कि अडानी ने अपना अडानी ग्रुप ने अपना FPO रद्द कर दिया है।

FPO रद्द करने को लेकर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान देते हुए कहा कि ‘मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने FPO को रद्द करने का फैसला लिया है। शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों का रक्षा करना है। इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं।

अडानी ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि दमदार कैशफ्लो और सुरक्षित संपत्तियों के साथ हमारी बैलेंस शीट बहुत मजबूत है। हमारे पास हमारे कर्जों को चुकाने का जबरदस्त रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें —  फरवरी के मध्य में अणुव्रत के गढ़ में गरज सकते हैं अमित शाह

एफपीओ को हीं लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने बुधवार को बोर्ड की मीटिंग की थी । इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड इस अवसर पर सभी निवेशकों को आपके समर्थन और हमारे FPO के प्रति प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता है। FPO के लिए सब्सक्रिप्शन मंगलवार को सफलतापूर्वक बंद हुआ था। पिछले सप्ताह के दौरान स्टॉक में अस्थिरता के बावजूद, कंपनी, इसके व्यवसाय और इसके प्रबंधन में आपका विश्वास बेहद आश्वस्त करने वाला रहा है’।

क्या होता है FPO?
आपको बताते चलें कि एफपीओ (FPO) का फुल फॉर्म- फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (Follow-on Public Offer) है। इसके जरिये पहले से शेयर बाजार में लिस्टेडड कंपनियां फंड जुटाने के लिए अपने शेयर बेचने का ऑफर करती हैं। कंपनी एक प्राइस बैंड तय करती है और एफपीओ का प्रचार किया जाता है। इसे द्वितीयक पेशकश के रूप में भी जाना जाता है।