प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष लंबे इंतज़ार के बाद आज सिनेमाघरों में आ गई है। पिछले कुछ दिनों में फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट दिख रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग भी दमदार रही है। वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिनेमाघर में एक बंदर भी दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लिख रहे हैं कि भगवान राम की फिल्म देखने खुद हनुमान जी थिएटर पहुंच गए हैं। बता दें कि फिल्म ट्रेड के जानकार रमेश बाला ने भी ये वायरल वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “सिल्वर स्क्रीन पर भक्ति की शक्ति का गवाह बन रहे हैं। सिनेमाघरों में आदिपुरुष की ग्रैंड रिलीज़ को हनुमान जी भी अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।”
गौर करने वाली बाद ये भी है कि फिल्म के मेकर्स ने फिल्म रिलीज होने से पहले सभी सिनेमा घरों से कहा था की थिएटर्स में एक सीट हमुमान जी के लिये खाली रखी जाये। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोग ये मानने लगे हैं कि फिल्म को देखने के लिये स्वयं हनुमान जी आयें हैं।
एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हनुमान जी देख रहे हैं। श्रीराम की कथा दुनिया के किसी भी कोने में होगी वहां हनुमान ज़रूर पहुंचेंगे.. जय श्री राम।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ज़ोरदार तरीके से वायरल हो रहा है।
Witnessing the power of devotion on the silver screen! Hanumanji showers his blessings on #Adipurush's grand release at the theatres!#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 pic.twitter.com/5rPVjc3Ik9
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 16, 2023
बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इस फिल्म में हनुमान जी का किरदार ऐक्टर देवदत्त नागे ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह नज़र आए हैं। फिल्म के टीज़र की आलोचना के बाद मेकर्स ने इसमें काफी कुछ बदलाव के साथ ट्रेलर रिलीज़ किया था। बाद में दोनों ही ट्रेलर को फैंस से काफी प्यार मिला।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है। ये देश की सबसे महंगी फिल्म मानी जी रही है।