चाईबासा : चक्रधरपुर,सोनुवा, बंदगाँव में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा,सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी, प्रबंध एनएसस तथा सेंया मरसल उलगुलान की टीम ने सोनुवा एवं बंदगाँव प्रखण्ड के नारांगासाई,नकटी,जनुमबेड़ा के विभिन्न टोलों में जागरूकता अभियान चलायी। अभियान में भाषा-संस्कृति के संरक्षण, ग्रामसभा,सरकारी कल्याणकारी योजना से लाभ तथा ग्राम स्तर पर आम नागरिकों के दायित्व को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दिया गया । विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अवगत कराकर असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए अपील किया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील किया कि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु अगस्त माह में भाषा आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली चलें।
ये भी पढ़ें : सांसद अपरुपा ने ट्विटर पर पार्टी के खिलाफ किया विस्फोटक पोस्ट
साथ ही 3-4 जून को जमशेदपुर में निर्धारित आदिवासी युवा महोत्सव में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि को सहयोग करें । उन्होने बताया कि हो भाषा के आंदोलन में हर प्रखंड से दिल्ली जंतर-मंतर में शामिल हों।आदिवासी हो समाज महासभा के शिक्षा सचिव श्री जवाहर लाल बंकिरा ने आदिवासी छात्रों के भविष्य पर प्रकाश डाला। कैरियर कौंसलिंग,भाषा-साहित्य,सामान्य ज्ञान तथा इंगलिश-हिन्दी जैसे प्रमुख विषयों पर विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराया।इस क्रम में ग्रामीणों के बीच राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली के नाम से पोस्ट कार्ड लेखन अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष मदन सूरीन,सचिव दामु बोदरा,महासभा शिक्षा सचिव जवाहर लाल बंकिरा,गोविन्द सिंह जारिका,केरा ग्रामीण मुण्डा,माटुराम हेम्ब्रम,मोहन सिंह हेम्ब्रम,श्याम हेम्ब्रम,सोनाराम गागराई,बुद्धेव गागराई,प्रकाश बंकिरा,डेविड गागराई,सोंगल गागराई,अजीत गागराई,कुरील बोदरा आदि लोग मौजूद थे ।