चाईबासा : खासमहाल जमीन लीज नवीकरण में कांग्रेस नेता सनीत शर्मा ने प्रशासन को मध्यम एवं गरीब जनता का ख्याल रखने हेतु आवाहन किया , उन्होंने कहा कि जिन लीज धारकों ने मजबूरन अपनी परिस्थिति की वजह से जमीन बेची उस परिदृश्य में एग्रीमेंट धारक को उचित कार्यवाही करते हुए नवीकरण का कार्य होना चाहिए और जहां तक आवासीय भूमि पर व्यवसायिक इस्तेमाल का सवाल है तो थोड़ा संवेदनशील होकर प्रशासन को देखना चाहिए कि जहां 25-30 वर्षों से लीज नवीकरण पर रोक लगी हुई थी उस परिस्थिति में जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है, अब जहां समतल बढ़ने को जगह ही नहीं हो वहां आवास की भूमि पर व्यवसायिक इस्तेमाल लाजमी है और जहां तक लीज हस्तांतरण का मामला है तो इसकी प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल है यह प्रक्रिया डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म ऑफिसर से शुरू होकर अंचल अधिकारी फिर हल्का कर्मचारी और अमीन के द्वारा सर्वे तत्पश्चात डीसीएलआर से होकर भवन निर्माण विभाग से वापस डीसीएलआर होते हुए अतिरिक्त आयुक्त से आयुक्त के द्वारा रांची राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तक जाती है और फिर उल्टे चाल चलकर अतिरिक्त आयुक्त तक फाइल पहुंचती है और इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर निबंधन संभव हो पाता है, विदित हो कि लीज हस्तांतरण के सैकड़ों मामले भूमि सुधार एवं राजस्व निबंधन विभाग रांची में लंबित है ।अब इस पर सरकार और प्रशासन दोनों के प्रयास से इसकी सरलीकरण करने की प्रक्रिया में प्रशासनिक स्तर से सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य होना चाहिए ।