आखिरकार आडवाणी और जोशी को दिया गया न्यौता

63

नई दिल्ली ः 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। ये राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक हैं। इसके लिए भी तैयारियां भी पूरे उत्साह के साथ की जा रही हैं और न्यौता भी दिया जा रहा है। राम मंदिर बनाए जाने को लेकर आंदोलन करने वाले वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी-लालकृष्ण आडवाणी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया गया है।

विश्व हिंदु परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।’

हालांकि ऐसी खबरे आ रही थी कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं को न्यौता नहीं दिया गया है और उम्र का हवाला देकर उनको नहीं आने के लिए भी कहा गया था। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बयान और मीम्स की बाढ़ आ गई थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की राम मंदिर ट्रस्ट ने अपनी गलतियों को सुधार लिया है।

चंपत राय ने आगे बताया, ‘विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है।” राय ने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।’