CBI के बाद अब ED की जांच शुरू

निकाय भर्ती भ्रष्टाचार

70

कोलकाता : सीबीआई के बाद अब एक और केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच शुरू करने जा रहा है। ईडी द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अयान शील के खिलाफ पहले ही एफआईआर दायर की जा चुकी है, जिसे भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह ठीक उसी तरह है जैसे पुलिस अन्य शिकायतों के मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू करती है। यानी इस बार केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच शुरू करने जा रही है।

बता दें, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है। ईडी सूत्रों के मुताबिक अयान शील के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय की तलाशी लेने पर राज्य के विभिन्न नगर पालिकाओं में भर्ती से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए।

ईडी को यह भी पता चला है कि अयान शील के कार्यालय से नगरपालिका में विभिन्न पदों पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिकाएं) प्राप्त हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार में अयान शील का नाम आया था। ईडी ने उन्हें इसी आरोप में गिरफ्तार किया था। वह अब न्यायिक हिरासत में है। अयान शील के घर की तलाशी के दौरान निकाय भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मिली। इस बार यह केंद्रीय एजेंसी नगर पालिका की नियुक्ति की जांच करेगी।

वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ईडी को लगता है कि अयान की एजेंसी द्वारा मूल्यांकन की गई सभी उत्तर पुस्तिकाओं में भ्रष्टाचार हो सकता है। ईडी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अयान कांचरापाड़ा, टाकी, दक्षिण दमदम, हालीशहर, बराहनगर सहित कई नगर पालिकाओं में भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ था।

ईडी ने चार्जशीट में दावा किया है कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अयन ने करीब 1000 अभ्यर्थियों से 45 करोड़ रुपये वसूल थे। वहीं ईडी सूत्रों के मुताबिक, अयन ने पूरी भर्ती के लिए नौकरी चाहने वालों से 35-40 करोड़ रुपये वसूले थे।

टीएमसी के निष्कासित युवा नेताओं शांतनु बनर्जी और कुंतल घोष (दोनों भर्ती भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद) की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी प्रमोटर और नगरपालिका भर्ती भ्रष्टाचार मास्टरमाइंड अयन शील का नाम सामने आया था। अयन शील को ईडी के अधिकारियों ने उसके घर और कार्यालय में व्यापक खोज के बाद गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि उसके पास से नौकरी की परीक्षा की कई उत्तर पुस्तिकाओं के अलावा अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गये थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अयन शील से मिली ओएमआर शीट की सभी कॉपी नगर निगम भर्ती परीक्षा की हैं।

अकाउंट रिकॉर्ड्स में अयन शील की पत्नी काकली के अलावा अयन की गर्लफ्रेंड श्वेता चक्रवर्ती का भी नाम है। जांचकर्ताओं के मुताबिक, निकाले गए पैसे और भ्रष्टाचार को जारी रखने के रणनीतिक फैसले के मामले में अयन शांतनु और कुंतल से कई कदम आगे है।