कल गिरफ़्तारी के बाद आज PMLA Court में मंत्री आलमगीर आलम की होगी पेशी

96

रांची : टेंडर कमीशन मामले में गिरफ्तार झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को ईडी की टीम आज ( 16 मई) को उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में कोर्ट के समक्ष पेश करेगी. जहां ईडी मामले में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी. पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. बता दें, मंत्री को ईडी ने उनके OSD संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश और टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में 7 घंटे से अधिक देर तक पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें, मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम उनके OSD संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही थी. ED ने 15 मई को 7 घंटों के पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. इससे पहले 14 मई (मंगलवार) को भी ईडी ने मामले में उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें : Water Crisis In Ranchi : राजधानी में गहराया जल संकट, 10 लाख लोगों को नहीं मिल रहा पानी

बता दें, ईडी ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहयोगी जहांगीर आलम के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी ने OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ कैश बरामद किया था. वहीं ठिकेदार मुन्ना सिंह के ठिकाने से 2.93 करोड़ और कॉन्ट्रेक्टर राजीव सिंह के ठिकाने से 2.14 करोड़ कैश बरामद किया गया था. बता दें, ईडी की यह कार्रवाई जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से हुई पूछताछ और छापेमारी में मिले दस्तावेज के आधार पर हुई है. ईडी के रिमांड पर रहने के दौरान वीरेंद्र राम ने बताया था कि टेंडर कमीशन का पैसा नीचे से लेकर ऊपर के बड़े-बड़े लोगों तक पहुंचता था. जिसमें ब्यूरोक्रेट्स और सफेद पॉश राजनेता भी शामिल है. मामले में अबतक मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.