झारखण्ड में पहाड़ के बाद अब टावर चोरी

551

झारखंड : झारखंड से इन दिनों अजीबोगरीब चोरी की घटनाएं सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार चोरों की वजह से पूरा टावर गायब हो गया है। पूरी घटना गोड्डा जिले के देवदाद थाना क्षेत्र के सिड बक गांव की है। उस स्थान पर बिहार और उत्तर प्रदेश के चोरों ने बीएसएनएल के टावर को पूरी तरह से गायब कर दिया। इससे पहले बोकारो के बरमसिया ओपी मुहल्ले के चंदनकियारी प्रखंड से एक रोड रोलर में चोरी हुई थी। घटना से जुड़े ग्रामीणों के मुताबिक यूपी और बिहार से छह लोग ट्रक लेकर सिड बक गांव पहुंचे। हमने टावर खरीदा है, उन्होंने कहा। इसे ले जाकर यहां से खोलेंगे। कई चोरों ने खुद को बीएसएनएल कर्मचारी बताया। इसके बाद उन्होंने तीन दिन तक दिन-रात काम किया और पूरे गुम्मट को खोल दिया। इसके बाद जब चोर ट्रक पर टावर लादने की तैयारी कर रहे थे तो किसी ने समूह के संदेह पर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने और तत्परता दिखाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छह संदिग्धों के साथ ही टावर ले जा रहे ट्रक को भी गिरफ्तार कर लिया। थाने में सभी से पूछताछ के दौरान असलियत सामने आई।

 

यह भी पढ़ें : पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी ने हमीद अख्तर और प्रमोद मिश्रा को फिर भेजा समन