खिलाड़ियों के बाद अब कलाकारों को मिलेगा मंच, सांसद कला महोत्सव 5 मई से

10 की कलाओं के बीच होगी प्रतियोगिता, 15 से 40 साल के उम्र के कलाकार होंगे शामिल

704

रांची : रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोक कलाकारों को मंच देने के लिए एक नयी पहल शुरू की है, इसके लिए सांसद ने आगामी मई में 5,6,7 तारीख को तीन दिवसीय कला और सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन करने की घोषणा की है, अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए संजय सेठ ने बताया कि रांची के शहरी और ग्रामीण दोनों जगह खेल प्रतिभा के साथ-साथ कला प्रतिभा की भरमार है, लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी प्रतिभा से देश -विदेश के लोग अवगत नहीं हो पाते हैं, उनके लिए ही इस तरह की पहल पहली बार किया जा रहा है।

10 की कलाओं के बीच होगी प्रतियोगिता

सांस्कृतिक महोत्सव में देश के गैर जनजातीय और जनजातीय दोनों वर्गों के लोक नृत्य, संगीत, नाटक शामिल किया गया है, इसमें जनजातीय समूह नृत्य, इंट्रमेंट प्रतियोगिता, सामूहिक फोक नृत्य, क्लासिकल नृत्य, फ्री स्टाइल नृत्य, क्लासिकल वोकल, सामूहिक गीत, लघु नाटक जैसे कला शामिल किया गया है, इस प्रतियोगिता में कलाकारों के आलावा छात्र और नागरिक भी शामिल हो सकते है, इसके लिए अलग अलग नियम और व्यवस्था बनायीं गयी है।

अनूठा होगा कलाकारों का संगम

राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अजय मालकनी ने कहा कि यह महोत्सव लोकल कलाकारों के लिए वोकल का काम करेगा, लोकल कलाकारों के लिए माइक्रो लेबल पर काम करने कि जरूरत है, मालकनी ने बताया कि हमारा फोकस युवाओं पर होगा, इसलिए इसमें 15 से 40 साल के उम्र के लोगों को ही शामिल किया है, एक इवेंट में अधिकतम 15 कलाकार ही भाग ले सकेंगे, जिसमे बजाने वाले और गाने वाले दोनों होंगे ।

यह भी पढ़ें ….. सुपरस्टार किंग खान ने कहा सियापति रामचंद्र की जय, वीडियो हुआ वायरल