रांची के बाद अब गुमला में खेती करेंगे धौनी

फार्म हाउस बनाने के लिए गुमला में देखा जमीन

129

रांचीः राजधानी रांची से सटे सिमिलया में लगभग 44 एकड़ जमीन पर समेकित खेती कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित मुरगु चैलीटोली रोड में 100 एकड़ भूमि पर फार्म हाउस स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने इस बाबत क्षेत्र का दौरा भी किया। माना जा रहा है कि अगर उन्हें यह जमीन पसंद आ जाती है तो संबंधित भूमि पर हरियाली उतर आएगी।

इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। चूंकि, धौनी का फोकस इन दिनों समेकित खेती पर है, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि वे फार्म हाउस ही स्थापित करेंगे।

बताते चलें कि धौनी अपनी लैंड रोवर कार से बिना किसी लाव लश्कर के गुरुवार को मुरगु चैलीटोली पहुंचकर जमीन का मुआयना किया।

उनके आने की सूचना कुछ गिने-चुने लोगों को ही थी। ऐसे में उनके आने की भनक गांववालों को भी नहीं लगी। संबंधित जमीन गांव के मदन सिंह ,मनोज चौधरी, राजेश चौधरी व अन्य की है। जमीन देखने के बाद वे दूसरे रास्ते से रांची के लिए रवाना हो गए।