कामडारा पहुंचकर इन-इन बातो की जानकारी ली बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद असम की टीम ने

188

कामडारा : बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद असम के ग्रामीण विकास के प्रशासनिक अधिकारियों की एक 35 सदस्यी टीम कामडारा प्रखंड के बेतेरकेरा और हांजड़ा गांव का दौरा कर जीवी दा हासा योजना के तहत किये गए कार्यो का जायजा लिया. गांव के ग्रामीणों के द्धारा प्रशासनिक अधिकारियों के टीम सदस्यों का पारंपारिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद टीम सदस्यों ने स्थल निरीक्षण किया और आम बागवानी, टीसीबी , मिश्रित खेती,तालाब निर्माण इत्यादि योजनाओं का निरीक्षण कर जानकारीयां प्राप्त की. साथ ही जीवी दा हासा के तहत पूरे प्रोसेस को टीम के सदस्यों को समझाया गया. उक्त टीम में असम राज्य के दो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता, रोजगार सेवक समेत कई अन्य लोग शामिल थे. राज्य से मानस कुमार जीवी दा हासा के राज्य समन्वय और मुकेश मौजूद रहे. उक्त पूरे टीम का कोर्डिनेशन प्रदान के अंकित टंडन कुमार द्वारा किया गया. टीम के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता , सरिता पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक रोजगार सेवक भी उपस्थित थे.

 

ये भी पढ़ें :  खुद की समीक्षा करे सरकार