अमेरिका में नर्स की लापरवाही का वीडियो आने के बाद गई नौकरी, मामले की हो रही है जांच

ये मामला लॉन्ग आईलैंड पर वेस्ट इस्लिप में Good Samaritan University Hospital का है।

81

नई दिल्ली । अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक नर्स ने एक नवजात शिशु को पालने पटक दिया जिसके बाद उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और यही नहीं इस मामले की जांच भी की जा रही है। दरअसल इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें ये नर्स बच्चे को पटकती हुई दिख रही है। बता दें कि ये मामला लॉन्ग आईलैंड पर वेस्ट इस्लिप में Good Samaritan University Hospital का है। इस घटना की जांच Suffolk County पुलिस विभाग कर रहा है।

यह भी पढ़े: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का भारत को गीदड़ भभकी !

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, दो दिन के बच्चे निक्को को अस्पताल की नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में एंटीबायोटिक्स दी गईं और केयर यूनिट में ही रखा गया था। इस दौरान बच्चे के पिता फिदेल सिंक्लेयर ने चुपके से पर्दे के पीछे से उसका वीडियो बनाया था और इसी दौरान नर्स की हरकत कैमरे में कैद हो गई। कथित रूप से इस वीडियो में नर्स बच्चे को जबरदस्ती उसकी पीठ से पेट के बल पालने में पटक देती है।

इस घटना को लेकर बच्चे के पिता फिदेल ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि मैं मौके पर था। भगवान ने मुझे वहां भेजा, अगर भगवान ने मुझे वहां नहीं भेजा होता तो मैं वहां पर नहीं होता और ये सब नहीं देख पाता। अगर मैं वहां नहीं होता तो ये रातभर होता रहता। ये सिर्फ मेरे बच्चे के लिए नहीं है बल्कि दूसरे बच्चों के लिए भी है। वहीं, बच्ची की मां का कहना है कि इस घटना के बाद वो सो नहीं पाईं और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बच्चे की मां सराविया ने कहा, “मैंने उस नर्स से कहा कि मैं नहीं चाहती कि तुम मेरे बच्चे को छुओ। तुमने उसे पटक दिया। इसपर नर्स ने मुझे जवाब दिया कि अगर आपको लगता है मैंने उसके साथ कुछ भी गलत किया है या गलत तरह से संभाला तो मुझे इस बात का खेद है। वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में तुरंत सज्ञान लिया जाएगा और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।