फिर हुई राहुल की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस हुई हमलावर

कांग्रेस ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

99

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत यात्रा पर है । ये यात्रा भारत के सबसे दक्षिणी छोर कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो अब जम्मू कश्मीर तक पहुंच चुकी है। लेकिन गुरूवार को राहुल की यात्रा में एक बार फिर सुरक्षा में चूक देखने को मिली है । यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है । इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है । इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा है कि ‘पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए’।

क्या कहा राहुल गांधी ने
संवादाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए। यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्रियों ने पदयात्रा की। मुझे मालूम नहीं क्यों हुआ, पर कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।”

इसे भी पढ़ेंः गूगल ने डूडल से दी गणतंत्र दिवस की बधाई

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करे ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। हमारी यात्रा जारी रहेगी’।

क्या कहा अधीर रंजन चौधरी ने…
वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘राहुल जी की यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी? PM मोदी जब पंजाब गए थे तब वे गाड़ी में बैठे थे और कुछ लोगों ने नारेबाज़ी की थी। उस समय महाभारत हो गई थी तो आज PM चुप क्यों हैं? राहुल गांधी की यात्रा को सुनियोजित तरीके से रोकने की कोशिश की जा रही है’।