कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने श्रावणी मेले का किया उद्घाटन

209

देवघर : कांवड़िया पथ पर कांवड़ में लगे घुंघरू की आहट सुनाई देने लगी है। बच्चे, महिलाएं, युवा व बूढ़े सभी कांवड़ लेकर जलार्पण करने देवघर के बाबा मंदिर पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित दुम्मा में आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राजकीय श्रावणी मेला 2023 का उद्धघाटन किया। बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थंपुरोहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में 11 तीर्थपुरोहितों की टीम ने वैदिक मंत्रोउच्चार किया। राजकीय श्रावणी मेला के उद्धघाटन के मौके पर सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक नारायण दास को संकल्प कराकर पूजा अर्चना कराई गई। फिर मंत्री ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर कांवड़ियों के लिए पथ खोल दिया। उद्घाटन स्थल पर दीप भी प्रज्वलित किया गया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राजकीय श्रावणी मेला का उद्धघाटन करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने में हर कोई तत्परता से लगा है। इस साल 2 महीना श्रावण मेला चलने वाला है। इसके लिए तैयारियां भी दुरुस्त की गई हैं। कांवड़ियों को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर रहे। यहां 2 महीना तक कोई भी वीवीआईपी नहीं होगा। सबसे बड़े वीआईपी वे होंगे जो 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कांवड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं। उन्हें कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

 

ये भी पढ़ें :  अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में जुटा बलियापुर पुलिस